बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उदेश्य से राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना 1998 से शुरू की गयी थी | Gargi Puraskar Yojana के अन्तर्गत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के द्वारा आयोजित की जाने वाली माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को दो वर्ष तक कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
गार्गी पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। गार्गी पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी के दिन समारोह आयोजित कर पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र वितरित किया जाता है। गार्गी पुरस्कार योजना से समन्धित और अधिक जानकारी नीचे लेख में दी गई है
Gargi Puraskar Yojana Kya Hai
राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना 1998 से प्रारंभ की गई थी | किसी योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्डकी ओर से आयोजित की जाने वाली माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% या उसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं कोप्रोत्साहन के रूप में ₹3000 की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है | गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गतप्राप्त होने वाली धनराशि केवल उन बालिकाओं को प्रदान की जाती है जो कक्षा 11 और 12 में अपने अध्ययन को नियमित जारी रखती है
गार्गी पुरस्कार का उद्देश्य क्या है
गार्गी पुरस्कार योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना 1998 से शुरू की गई थी | गार्गी पुरस्कार योजना के तहत बालिकाओं को ₹3000 की सहायता कक्षा 11 एवं ₹3000 की सहायता कक्षा 12 में नियमित अध्ययन करें प्रदान की जाती है जिससे वह अपने अध्ययन को जारी रख सके
Gargi Puraskar Yojana Rajasthan Overview
Name Of Scheme | Gargi Puraskar Yojana Rajasthan |
Scheme Purpose | बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना |
Yojana Start Date | 1998 |
Sector of Yojana | Rajasthan |
Benafit of Scheme | छात्रओं को रु3000 |
Scheme Beneficiaries | राजस्थान राज्य की बालिकाएं |
Official Website | https://rajshaladarpan.nic.in |
Monitoring of plan | राजस्थान शिक्षा विभाग |
गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ Gargi Puraskar Yojana Benafit
- गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्डकी कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण बालिकाओं को दिया जाता है
- इस योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है
- माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं को 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
- गार्गी पुरस्कार योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि बालिका के या जन आधार से लिंक खाते में स्थानांतरित की जाती है
- गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं राशि बसंत पंचमी के दिन प्रदान कि जाती है
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 Eligibility
- इस योजना के तहत माध्यमिक या उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित बालिका 75% या उसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं पात्र हैं
- राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है
गार्गी पुरस्कार हेतु आवेदन कैसे करें
- गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले हमें शाला दर्पण पर लॉग इन कर लेना है स्कूल लॉगिन नहीं करना है
- वहां पर आपको नीचे एक टैब दिखाई देगी बालिका प्रोत्साहन बालिका प्रोत्साहन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप के सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें गार्गी पुरुस्कार पर क्लिक करते हैं।
- स्क्रोल करने पर नीचे आवेदन करें पर क्लिक करें।
- अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें गार्गी पुरस्कार (प्रथंम/द्वितीय किस्त ) आवेदन करें पर क्लिक करना है
- इस के बाद निम्न जानकारी भरें :-
- छात्रा का नाम :-
- माता का नाम :-
- सत्र में 10वीं कक्षा के रोल नम्बर :-
- मोबाइल नम्बर :-
- ईमेल एड्रेस:-
- आदि लिखकर प्रमाणीकरण करें पर क्लिक करें ।
- Aadhar/Janadhar number भरकर प्रमाणीकरण करें ।
- वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय का विवरण भर कर प्रमाणीकरण करें ।
- स्कूल के प्रकार का चयन करें :-
- जिला का चयन करें :- ब्लॉक का चयन करें:-
- स्कूल का चयन करें :-
- छात्रा का बैंक विवरण भरें :-प्रमाणीकरण करें ।
- फाइनल सबमिट करें ।
- फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करें।
★नोट :- ऑनलाइन आवेदन के समय, आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी होना आवश्यक है –
यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XI/XIIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है, तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।
आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का आधार अथवा जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक आधार अथवा जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार अथवा जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें
Gargi Puraskar official website | Click Here |
Gargi Puraskar Apply | Click Here |