Mukhyamantri Rajshri Yojana बालिकाओं के समग्र विकास, शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु मुख्यमंत्री राज श्री योजना की शुरुवात राजस्थान में बजट वित्तीय वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री के दुवारा की गई | इस योजना की शुरुवात 1 जून 2016 से हुयी | पहले से संचालित शुभ लक्ष्मी योजना का नाम बदल कर इस योजना का नाम रखा गया | योजना का लाभ लेने हेतु पात्र बालिका का जन्म में किसी भी राजकीय चिकित्सालय में या जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में होना चाहिय | इस योजना के अंतर्गत जीवित बालिका के जन्म से कक्षा 12 की पढाई तक 6 आसान किस्तों में 50000 रुपयों की सहयता दी जाती है
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गतसमस्त राशि बालिका के जन्म की पश्चात बालिका के नाम से ही प्रदान की जाती है | यदि आप Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं | तो मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,योजना का उद्देश्य क्या है ,योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज , पात्रता आदि जानकारी नीचे दी हुई है |
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 Overview
Name Of Scheme | मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान |
Scheme Purpose | बालिकाओं के समग्र विकास, आत्मनिर्भर बनाने ,शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु 50000/- रूपए की सहायता प्रदान करना। |
Yojana Start Date | 01-06-2016 |
Sector of Yojana | Rajasthan |
Benafit of Scheme | 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता 6 किस्तों में |
Apply Process | Offline |
Official Website | https://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261 |
Yojana Helpline No | 1800 180 6127 |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ / Benefits
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने हेतु राजस्थान का मूल निवासी कौन आवश्यक है |
- योजना का लाभ लेने हेतु पात्र बालिका का जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद होना चाहिय
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- किसी योजना के तहत आर्थिक सहायता6 बालिकाओं की प्रदान की जाती है
- प्रथम क़िस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी | लेकिन बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सालय में या जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में होना चाहिय | इससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलता है
- प्रथम किस्त प्राप्त बालिकाओं को आंगनबाड़ी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा
- इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा
- बालिकाओं की प्रतीक्षा समाज में सकारात्मक का बढ़ावा मिलेगा
- बालिकाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार होगा
- इस योजना के द्वारा शिशु मृत्यु दर में कमी आने से लिंगानुपात में सुधार होगा
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में मिलने वाली किस्त का विवरण
Mukhyamantri Rajshri Yojana में छह किश्तों में कुल पचास हजार रुपए की राशि बालिका को मिलेगी !
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत पहली किस्त बालिका के जन्म पर ₹2500 की दी जाती है |
- दूसरी किस्त सभी आवश्यकता का लगवाने पर बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर ₹2500 की दी जाती है |
- तीसरी किस्त का भुगतान ₹4000 का सरकारी विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाती है
- चौथी किस्त का भुगतान ₹5000 का प्राप्त होता है जो की राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पर दिया जाता है
- पांचवी किस्त का भुगतान 11000 रुपए का प्राप्त होता है जो की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर दिया जाता है
- छठी और अंतिम किस्त ₹25000 की दी जाती है जो की राजकीय विद्यालय में अध्यनरत बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर प्रदान की जाती है
मुख्यमंत्री राज श्री योजना पात्रता
- Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ उन बालिकाओं को प्रदान किया जाता है जो बालिकाएं नीचे दी हुई शर्तों को पूर्ण करती है
- बच्ची का जन्म सरकारी हॉस्पिटल में या जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में होना चाहिय !
- बच्ची का प्रवेश सरकारी स्कूल में होना चाहिए !
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024हेतु आवेदन करने के लिएनिम्न दस्तावेज होने आवश्यक है |
- बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- PCTC कार्ड जो हॉस्पिटल में बना कर दिया था
- सब घोषणा पत्र दो बच्चों की पुष्टि करने बाबत
- पासपोर्ट साइज फोटो माता-पिता और बेटी की
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
राजस्थान में Mukhyamantri Rajshri Yojana योजना के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओं बाल कल्याण विभाग के द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाते हैं | आवेदन करने से पहलेबेटी के माता-पिता कोउसे अस्पताल मिशन प्राप्त करना होता है जहां बेटी का जन्म हुआ है | मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेतु आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय या पंचायत कार्यालय में जमा करवाना होता है | आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज भरा हुआ आवेदन पत्रसंलग्न करने होते हैं | आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात संबंधित अधिकारी के द्वारा आवेदक को सरकारी पोर्टल पर दर्ज किया जाता है | आवेदन की प्रथम किस्त की राशि लाभार्थी की सीधे खाते में प्राप्त होती है |
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Kaise Kare
Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत प्रथम और द्वितीय किसकी राशि प्राप्त होने के पश्चात सरकारी विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने परआवेदन फॉर्म भरना होता हैआवेदन बनने की संपूर्ण प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम सेकी जाती है | प्रवेश लेने के पश्चात आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्रीय अटल सेवा केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं | यदि बालिका का प्रवेश राजकीय विद्यालय में करवा चुके हैं तो आप राजकीय विद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत आवेदन करने के लिएसबसे पहले आपको शाला दर्पण टाइप करना होगा यहां पर आपको राजश्री योजना अप्लाई ऑनलाइन के सामने क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामनेएक नई विंडो ओपन हो जाएगी
- के पश्चात आपको विद्यालय का चयन करना है
- विद्यालय का चयन करने की पश्चात आप लोगों आईडी और पासवर्ड डाल कर सकते है
FAQ
Mukhyamantri Rajshri Yojana Kya Hai
बालिकाओं के समग्र विकास, शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु मुख्यमंत्री राज श्री योजना की शुरुवात राजस्थान में बजट वित्तीय वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री के दुवारा की गई |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 हेतु आवेदन करने के आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी हुई है |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिका के जन्म पर 6 किस्तों पर ₹50000 की राशि प्राप्त होती है |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई हुई है